पंजाब केसरी की खबर का बड़ा असर, दलित की पिटाई वाले दबंगों में से 2 गिरफ्तार , बाकी की जुटी पुलिसPunjabkesari TV
5 hours ago एक बार फिर पंजाब केसरी की खबर का बड़ा असर देखने को मिला है...जहां कल पंजाब केसरी पर दलित युवक की करीब आधा दर्जन दबंगों के द्वारा बेरहमी से पीते जाने की खबर को प्रमुखता से दिखाया गया था...इस खबर को दिखाए जाने के बाद पुलिस महकमा हरकत में आया और दलित युवक की बेरहमी से पिटाई करने वाले दबंगों में से 2 को धर दबोचा है...दरअसल बीती 7 तारीख को परतापुर थानाक्षेत्र के रहने वाले युवक का कुछ दबंगों ने दुकान से लौटते समय अपहरण कर लिया था और दबंग युवक को लोहिया नगर थाना क्षेत्र के जंगलों में ले गए थे...जहां दबंगों ने युवक को ईंट पत्थरों के साथ साथ लाठी डंडों से भी जमकर पीटा था...इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था....वहीं पीड़ित युवक के पिता ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कराया था और एसएसपी के दरबार में न्याय की गुहार लगाते हुए दबंगों के ख़िलाग कार्रवाई की गुहार लगाई थी...वही इस मामले में पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई थी और पुलिस ने इस घटना को अंजाम देने वाले दबंगों में से 2 दबंगों को घर दबोचा है...जिनके नाम सनी और अखिलेश हैं...