BJP councilor ने sanitation worker को मारी गोली..कर्मचारियों ने पार्षद को पीटा, किया police के हवालेPunjabkesari TV
1 day ago मेरठ में नगर निगम डिपो के अंदर भाजपा पार्षद की ओर से नगर निगम सफाई कर्मचारी पर फायरिंग का मामला तूल पड़ता जा रहा है...एक तरफ जहां नगर निगम के कर्मचारी पार्षद के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं...तो वहीं, अब दूसरी तरफ भाजपा पार्षद के समर्थन में भी लोग खड़े हो गए हैं... शुक्रवार को एसएसपी के दरबार में भाजपा पार्षद के लोग पार्षद के बचाव में उतरे...तो वहीं, नगर निगम के कर्मचारी भी पार्षद पर कार्रवाई की मांग को लेकर सख्त चेतावनी देने लगे..नगर निगम के कर्मचारियों का साफ कहना है कि आरोपी पार्षद की सदस्यता समाप्त होनी चाहिए..जब तक कार्रवाई नहीं होती.. निगम का कोई भी कर्मचारी काम पर नहीं जाएगा...