Uttar Pradesh

Meerapur में Police के सामने अड़ने वाली Viral महिला के घर पहुंची सपा, बवाल करने वालों पर हुआ मुकदमाPunjabkesari TV

1 month ago

मीरापुर विधानसभा उपचुनाव के मतदान के दौरान ककरौली गांव में जमकर हंगामा बरपा था.जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था.जिसमें इंस्पेक्टर राजीव शर्मा महिलाओं पर पिस्टल तानकर गोली मारने की बात कहते हुए नजर आ रहे हैं.वायरल वीडियो में तोहिदा नाम की महिला भी पुलिस से जमकर तू-तू मैं-मैं करती हुई दिखाई दे रही है.वीडियो के वायरल होने के बाद उत्तरप्रदेश की राजनीति में उबाल देखने को मिला था.जिसके बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव के निर्देशन पर मुजफ्फरनगर से समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष जिया चौधरी और मीरापुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रही सुम्बुल राणा के ससुर व पूर्व सांसद कादिर राणा के साथ अन्य कार्यकर्ता पुलिस से बहस कर रही महिला के घर पहुंचे.वहीं, इस मामले में हंगामा करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है.