Uttar Pradesh

Mid Day Meal में बच्चों को प्रिंसिपल ने खिलाया मीट, School से लेकर थाने तक हंगामा, BSA ने किया सस्पेंडPunjabkesari TV

1 month ago

मेरठ जिले के एक प्राइमरी स्कूल में छात्रों को नॉनवेज खिलाने का मामला सामने आया है... जिसके बाद स्कूल से लेकर थाने तक हंगामा शुरू हो गया है । परिवार के लोग बच्चों को लेकर थाने पहुंचे.. जहां 1 बच्चे ने इंकार कर दिया ...जबकि दूसरे दिव्यांग बच्चे ने जबरन मांस खिलाने की बात स्वीकार कर लिया....जिसके परिजनों और हिंदूवादी नेताओं के विरोध जताने के बाद प्रिसिंपल को सस्पेंड कर दिया गया है....इसके साथ ही विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं....बता दें कि यह मामला मेरठ के वैदवाड़ा स्थित प्राइमरी स्कूल का है...स्कूल में 20 छात्र पढ़ते हैं...सोमवार को इनमें से छह छात्र ही आए थे... जिनमें दो हिंदू थे...आरोप है कि हेडमास्टर ने दो छात्रों से होटल से मांसाहार मंगवाया और मिड-डे मील के साथ छात्रों को उसे खिलवाया...स्कूल में बुढ़ाना गेट जत्तीवाड़ा निवासी मानसिक रूप से दिव्यांग और उसका बड़ा भाई भी पढ़ते हैं...बड़े भाई ने आरोप लगाया कि उसने मांस खाने से मना कर दिया...लेकिन उसके दिव्यांग भाई ने जानकारी न होने पर उसे खा लिया...घर आने पर उसने परिजनों को यह बात बताई...जिसके बाद स्कूल से लेकर थाने तक हंगामा हुआ...