Uttar Pradesh

Mayawati को चाहिए सत्ता की मास्टर चाबी... बुआ-बबुआ में गठबंधन टूटने पर छिड़ी जंग?।BSP।Politics।SP।Punjabkesari TV

4 months ago

बसपा सुप्रीमो मायावती का बड़ा बयान सामने आया है.. मायावती ने कहा- बसपा बहुजन समाज में आपसी भाईचारा बनाकर राजनीतिक शक्ति बनाने का मूवमेंट है.. सत्ता की मास्टर चाबी बहुजन समाज को बनाने के मिशन पर काम करती है.. दरअसल, बसपा प्रमुख और सपा मुखिया अखिलेश यादव में गठबंधन टूटने को लेकर आरोप-प्रत्यारोप से यूपी की सियासत तेज है.. मायावती के बयान पर कल अखिलेश यादव का जवाब सामने आया था लेकिन, आज फिर बसपा मुखिया ने सपा सुप्रीमो की सफाई पर पलटवार कर दिया.. मायावती ने अखिलेश यादव के फोन नहीं उठाने के आरोप को झूठा बताया है.. कहा है कि चुनाव के बाद सपा प्रमुख मेरे भी फोन का जवाब नहीं दे रहे थे.. बसपा के लिए बहुजन समाज का हित और आत्मसम्मान सर्वोपरि है..