Uttar Pradesh

Hathras: इस अस्पताल में ताला लगा दो, इसे सील कर दो...इसने मेरे भाई को मार डाला, लापरवाही से मौत के बाद जमकर हुआ हंगामाPunjabkesari TV

4 months ago

ये दर्द है उस इंसान का जिसने अपना सगा भाई को दिया..ये दर्द है उस इंसान का जिसने अपने आंखो के सामने अपने भाई को मरते देखा...इस दर्द को हॉस्पिटल में बैठे डॉक्टर नहीं समझ पाएंगे...क्यों कि उनके लिए मौत देखना हर रोज का काम है...अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों के लिए किसी की जिंदगी कोई मायने नहीं रखती...किसी का दर्द कोई मायने नहीं रखता...क्यों को उन्हें तो मौत देखने की आदत सी हो जाती है....लेकिन ये जो भाई चीख रहा है उसे मौत देखने की आदत नहीं है...उसने तो पहली बार मौत देखी है... इसीलिए वो पागल सा हो गया है..उस कुछ समझ में नहीं आ रहा है कि हो क्या रहा है....क्यों कि उसने पहली बार कोई अपना खोया है....