Uttar Pradesh

Russia-Ukraine के बीच से लौटे पीड़ित का दर्द सुनिए,युद्ध में फंसे आजमगढ़-मऊ के 14 लोग,अब तक 3 की मौतPunjabkesari TV

2 days ago

 #russai #ukraine #mau #azamgarh

अच्छे वेतन की चाह में गए भारतीय युवकों को रूस-यूक्रेन युद्ध में झोंक रहा है। इसकी बानगी है आजमगढ़ निवासी कन्हैया यादव। जिनकी दिसंबर की पहले सप्ताह में मौत हो गई। इसकी पुष्टि कन्हैया के छोटे बेटे विजय ने की। कन्हैया की तरह ही आजमगढ़ और मऊ के 14 युवकों को सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी के नाम पर रूस भेजा गया था। इसमें से तीन लोगों की मौत हो चुकी है। एक लापता है। बाकी वहां फंसे हैं।