Uttar Pradesh

Chairman प्रतिनिधि ने सभासद को कार्यालय में पीटा,BJP नेता समझाने गए कानून,CO ने उल्टा समझा दियाPunjabkesari TV

3 months ago

 मऊ के मधुबन थाना क्षेत्र के नगर पंचायत के चेयरमैन प्रतिनिधि गणेश मल्ल द्वारा कार्यालय में सभासद राजकुमार राजभर की जमकर पिटाई की गई। जिसमें मामले की सूचना मिलते ही बिजेपी के पूर्व नेता उज्ज्वल मिश्रा सहित काफी संख्या में महिलाएं और पुरुषों ने चक्काजाम कर दिया ।जिसके बाद मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझाया लेकिन ग्रामीण कार्यवाई की मांग को लेकर अड़े रहे। वही मौके पर पहुंचे सीओ ने भाजपा के पूर्व नेता उज्जवल मिश्रा जमकर फटकार लगाई है और चक्काजाम को समाप्त कराया है साथ ही कार्यवाई का आश्वासन दिया है ।बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर अध्यक्ष प्रतिनिधि के द्वारा सभासद को कार्यालय में बुलाकर जमकर पीटा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

NEXT VIDEOS