Mathura: प्रेमिका के घर साड़ी पहनकर पहुंचा आशिक, दोनों में हुई लड़ाई, सनकी ने पेट्रोल डालकर जलायाPunjabkesari TV
5 hours ago उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के फरह थाना क्षेत्र के गांव कोह में मंगलवार दोपहर एक युवक लहंगा पहनकर अपनी प्रेमिका के घर में घुसा और उसे पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया. घटना से गांव में हडकंप मच गया. उस वक्त घर में कोई नहीं था. महिला का पति खेत पर गया था और बच्चे स्कूल गए थे. चीख पुकार सुनकर ग्रामीण दौड़े तो युवक भागने के दौरान छत से गिर गया और पकड़कर पीटकर अधमरा कर दिया. वहीं आग से झुलसी महिला को गंभीर हालत में अस्पताल भेजा गया है.