Mathura Shahi Eidgah Mosque विवाद में Muslim का बड़ा ऐलान, आपसी समझौता में Hindus को मिले जमीन ?Punjabkesari TV
4 months ago मथुरा के मस्जिद-मंदिर विवाद में अब नया मोड़ आ गया है.. मुस्लिम पक्ष की ओर से पहले करते हुए एक बड़ा ऐलान इस मामले में किया गया है.. जिस पर हिंदू पक्ष ने खुशी जाहिर की है.. यह ऐलान मुस्लिमों की ओर से कोर्ट के बाहर समझौता करने को लेकर है.. कुछ मुस्लिमों ने हिंदू पक्ष को इस बात की पेशकश की है.. अपनी ओर से ऑफर लेटर हिंदू पक्ष को दिया गया है, जिस पर मंदिर पक्ष स्वीकार करने को तैयार है.. हालांकि इसकी पूरी तरह गुत्थी कोर्ट में केस लड़ने वाली शाही ईदगाह मस्जिद कमेटी से बातचीत करने के बाद ही सुलझेगी.. लेकिन फिलहाल इस पहल को एक सकारात्मक कदम के तौर पर देखा जा रहा है..