Uttar Pradesh

Mathura: साधु-संतों ने 10 क्विंटल फूलों से खेली Holi, आज बिरज में...गाने पर थिरके लोग, देखें videoPunjabkesari TV

2 hours ago

 #Mathura #holi #brijholi

मथुरा में सोमवार को श्रीकृष्ण सखियों के साथ होली खेल रहे हैं। राधा रानी और सखियां लट्‌ठ लेकर प्रभु के साथ होली खेलती है, ढाल लेकर कृष्ण खुद को बचाते हैं। यह दृश्य है मथुरा के रमण रेती का।

इससे पहले दिन में साधु-संतों ने 10 क्विंटल फूलों से होली खेली। पहले संत गुरु शरणानंद महाराज ने भगवान राधा-कृष्ण के स्वरूप को रंग और गुलाल लगाया। फिर राधा-कृष्ण की पूजा-अर्चना की, आशीर्वाद लिया। इसके बाद फूलों की होली शुरू हुई।

 

NEXT VIDEOS