गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठी Dharamngari Mathur, दो गुटों में हुई firing में बच्चे को लगी गोलीPunjabkesari TV
3 hours ago आपको बता दें कि ये पूरा मामला वृंदावन कोतवाली इलाके की गौरा नगर कॉलोनी का है...जहां गोविंद कुंड पुलिया पर दो गुटों में किसी बात को लेकर झगड़ा हुई थी...जिसमें देखते ही देखते फायरिंग शुरू हो गई...फायरिंग की आवाज सुन आसपास के इलाके में भगदड़ मच गई... बताया जा रहा है कि इस झड़प के दौरान पास रहने वाले इमरान का 13 साल बेटा फैजल दुकान से दूध लेकर घर जा रहा था....जिसे पेट में गोली लग गई...युवक के गोली लगते ही झगड़ा कर रहे दोनों गुट के लोग वहां से फरार हो गए... वही घायल बच्चे को राहगीरों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया....जहां बच्चे का इलाज जारी है...वहीं, फायरिंग की सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स के साथ एसपी सिटी अरविंद कुमार और सीओ संदीप कुमार घटनास्थल पर पहुंचे...आसपास के लोगों से पुलिस गोलीकांड मामले पर पूछताछ की..