Mathura में प्रसाद लेने के दौरान हादसा, गर्म खिचड़ी से भरा भगोना गिरा, 10 श्रद्धालु झुलसे|UP News|Punjabkesari TV
1 month ago मथुरा के वृंदावन में प्रसाद लेने के लिए लाइन में लगे श्रद्धालुओं के साथ एक बड़ा हादसा हो गया.... यहां परिक्रमा मार्ग स्थित अनिरुद्धाचार्य महाराज के आश्रम गौरी गोपाल पर परिक्रमा दे रहे श्रद्धालुओं को खिचड़ी का प्रसाद वितरित किया जा रहा था.... इसी दौरान गर्म खिचड़ी का भगोना श्रद्धालुओं के ऊपर गिर गया... जिसके कारण 10 श्रद्धालु झुलस गए...