Uttar Pradesh

Deoria में शादी में शामिल होने पहुंची मासूम बच्ची की हत्या, दुष्कर्म की आशंका, लोगों ने किया हंगामाPunjabkesari TV

1 month ago

भटनी थाना इलाके के एक गांव में शादी का जश्न धूमधाम से मनाया जा रहा था...शादी में आए हुए सगे-संबंधी लजीज पकवानों का स्वाद ले रहे थे....नाच-गाना चल रहा था...हपड़-तपड़ मची हुई थी...इसी बीच एक मासूम बच्ची गायब हो गई...लोगों ने बहुत ढूंढा....रात के अंधेरे में बच्ची की खोज की गई लेकिन कोई सफलता नहीं मिली....जैसे ही अंधेरा ढला...उजाला हुआ....बच्ची की फिर खोज की गई....इसके बाद जो हुआ वो सुनकर आप भी कांप जाएंगे...मंजर बड़ा खौफनाक और दर्द भरा था....दरअसल, जो बच्ची गायब हुई थी उसका खून से लथपथ शव अरहर के खेत में पड़ा मिला हैं....बच्ची अर्धनग्न अवस्था में पड़ी मिली है.....आशंका जताई जा रही है कि किसी ने उसे मारने से पहले उसके साथ हैवानियत की है....