UP Encounter: यूपी एसटीएफ ने चार मुठभेड़ को किया ढेर, एनकाउंटर में पुलिस अधिकारी को लगी गोलीPunjabkesari TV
13 hours ago बीती राज हरियाणा-यूपी बॉर्डर पर बदमाश और यूपी एसटीएफ के बीच जमकर मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में दोनों तरफ से करीब 30 राउंड फायरिंग हुई। 40 मिनट तक चली मुठभेड़ के दौरान STF टीम को लीड कर रहे इंस्पेक्टर सुनील के पेट में तीन गोलियां लगीं। इसके बाद STF ने 1 लाख के इनामी अरशद समेत चारों बदमाशों को गोली मार दी। जिसके बाद STF ने घायल बदमाशों और इंस्पेक्टर को करनाल के अमृतधारा अस्पताल ले गई। जहां डॉक्टरों ने चारों बदमाशों को मृत घोषित कर दिया।