Uttar Pradesh

बेटी Pakistan की सही,पर बहू हिंदुस्तान की हूं...पाकिस्तानी मरियम ने लगाई PM Modi से गुहारPunjabkesari TV

7 hours ago

कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है....इस हमले में 26 लोगों की मौत हो चुकी है....केंद्र सरकार ने इस हमले के बाद सख्त कदम उठाते हुए देशभर में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों की जांच शुरू कर दी है...लेकिन इस फैसले का असर अब उन महिलाओं पर भी पड़ रहा है जो शादी के बाद भारत आकर अपने पति के साथ बसना चाहती हैं...मरियम महूमद भी उन्हीं में से एक हैं....वह इस समय मरियम महूमद तीन माह की गर्भवती हैं और अपने परिवार के साथ रहना चाहती हैं...वहीं मरियम महूमद ने कहा कि मैं भले ही पाकिस्तान में पैदा हुई...लेकिन अब हिंदुस्तान की बहू हूं...मैं अपने पति के साथ यहीं रहना चाहती हूं....