Uttar Pradesh

56 साल बाद शहीद जवान के घर पहुंचा शव, 1968 में विमान हादसे में हुई थी सैनिक की मौतPunjabkesari TV

3 months ago

 #SaharanpurNews   #IndianAirForce   #MartyredMalkhansingh  #UttarPradeshNews

सहारनपुर से 30 किलोमीटर दूर फतेहपुर गांव, यहां के रहने मलखान सिंह एयरफोर्स में नौकरी करते थे...;.7 फरवरी 1968 को इंडियन एयर फोर्स AN-12 विमान ने चंडीगढ़ से लेह के लिए उड़ान भरी थी...;लेकिन विमान लापता हो गया था...;जिसके बाद इस विमान में सवार मलखान सिंह सहित 102 लोग गायब हो गए...वहीं सोमवार को चार शव रेस्क्यू में मिले हैं....जिनमें सहारनपुर के रहने वाले मलखान सिंह का भी शव है.

NEXT VIDEOS