Mainpuri से चुनाव मैदान में Mulayam Singh Yadav की बहू Dimple yadav, सपा नेता ने छोड़ी पार्टीPunjabkesari TV
11 months ago आम चुनाव की तैयारियों के बीच समाजवादी पार्टी ने यूपी में 16 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं....सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपनी पत्नी डिंपल यादव को मैनपुरी सीट से टिकट दिया है.... हालांकि पार्टी को इस ऐलान के कुछ देर बाद ही बड़ा झटका लगा है...मैनपुरी में सपा नेता और उद्योगपति मनोज यादव ने पार्टी छोड़ने की घोषणा कर दी है...बता दें कि मनोज यादव को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का करीबी माना जाता था....मनोज यादव आरसीएल ग्रुप के चेयरमैन हैं...उन्होंने सपा में पारिवारिक कलह अधिक होने के साथ ही स्थानीय स्तर पर नेताओं के चाटुकारिता और एक-दूसरे की टांग खींचने का आरोप लगाया है...मैनपुरी नगर के स्टेशन रोड निवासी मनोज यादव दो दशक से सपा से जुड़े रहे हैं...वे मूलरूप से करहल विधानसभा क्षेत्र के ग्राम नगला राजा के रहने वाले हैं....