Encounter: न्याय को मां ने खटखटाया कोर्ट का दरवाजा ।Mangesh Yadav। Sheela Devi। CM Yogi। UP।Punjabkesari TV
2 months ago यूपी के चर्चित मंगेश यादव एनकाउंटर मामले में इंसाफ पाने की लड़ाई अब अदालत के दरवाजे पर जा पहुंची है.. बेटे के केस में न्याय के लिए मंगेश की मां शीला देवी ने अदालत की चौखट पर दस्तक दी है.. शीला देवी ने जौनपुर सीजेएम कोर्ट में वाद दायर कराया है.. जिसमें एसपी सुल्तानपुर, एसटीएफ प्रभारी डीके शाही और पुलिस कर्मियों समेत 5 को मंगेश यादव की हत्या का आरोपी बनाया है.. इस मामले में सीजेएम कोर्ट ने शीला देवी के प्रार्थना पत्र पर बक्शा थाना प्रभारी से मामले की रिपोर्ट तलब की है.. वहीं कोर्ट ने 15 अक्टूबर की तारीख सुनवाई के लिए तय की है..