Mandir-Masjid: Ayodhya के बाद बढ़ गया विवाद! यूपी के टॉप 5 मंदिर-मस्जिद के विवादों की कहानीPunjabkesari TV
1 month ago साल 2019 में अयोध्या में चल रहे बाबरी मस्जिद विवाद को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया था...और वहां पर राम मंदिर बनाने की अनुमति दे दी। इसके साथ ही यह भी नारा गुंजने लगा था कि अयोध्या तो झांकी है मथुरा काशी बाकी है, लेकिन केवल मथुरा काशी ही नहीं बाकी है...जब इसके तह में घुसा गया...मीडिया रिपोर्ट से छानबीन की गई तो पता चला कि अयोध्या फैसले के बाद देश में मंदिर मस्जिद के कुल 16 मामले आ गए...फिलहाल इसमें हम काशी विश्वनाथ को छोड़कर आपको यूपी के टॉप 5 मामलों के बारे में बताएंगे...