CM Yogi ने Mulayam Singh को किया याद, कहा-Akhilesh,Rahul की दोस्ती से उनकी आत्मा को कष्ट हो रहा होगाPunjabkesari TV
1 month ago #cmyogi #bjp #upnews #akhileshyadav #viralvideo
उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ मुलायम के गढ़ मैनपुरी में पहुंचे। यहां घिरोर में उन्होंने जनसभा को संबोधित किया। सीएम योगी ने बांके बिहारी का जयकारा लगाकर संबोधन की शुरूआत की। सीएम योगी ने कहा कि सपा के कृत्यों से नेताजी को कष्ट हो रहा होगा। कैसे उनके सुपुत्र ने पार्टी को कांग्रेस के पास गिरवी रख दिया है। बगुला अभी बालिग नहीं हुआ है। इसलिए ऐसा काम करता है कि मैनपुरी के सामने संकट आ जाता है।
सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस ने मुलायम सिंह यादव को आपातकाल में जेल भेजा था। राममनोहर लोहिया ने कहा था परिवार और संपत्ति का मोह न करें, लेकिन आज सपा परिवार में सभी पद चाहती है। भीमराव आंबेडकर की भावना के विरुद्ध कांग्रेस ने संविधान में जो धारा 370 जोड़ी थी, वो पीएम नरेंद्र ने समाप्त कर दी है।