‘बटेंगे तो कटेंगे नारा प्रदेश की बेहतरी के लिए..’CM Yogi के नारे पर Pratibha Shukla ने क्या कहा ?Punjabkesari TV
2 months ago एक तरफ जहां यूपी में सीएम योगी के बटेंगे तो कटेंगे वाले बयान पर विपक्ष तिलमिला रहा है....वहीं, अब इस बयान का समर्थन यूपी सरकार की मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने भी कर दिया है...उन्होंने महोबा में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि सीएम योगी का ये नारा प्रदेश में एकता बनाए रखने के लिए दिया गया था...सीएम योगी का ये नारा प्रदेश की बेहतरी के लिए है...