Road पर घायल पड़े थे BJP नेता,सिपाही ने बचाने की जगह लूट ली 4 अंगुठी और Gold की चेन, हुआ गिरफ्तारPunjabkesari TV
4 months ago महोबा के बीजेपी नेता सचिन पाठक के परिवार वालों की आत्मा तक सिहर गई होगी... जब उन्हें पता चला होगा की उनका घायल, लाचार और खून से लथपथ बेटा अपनी जिंदगी छिनने के लिए छटपटा रहा था.... तो दूसरी और UP डायल 112 PRV में तैनात सिपाही निलकमल अपने साथियों यानी की उमेश चंद गुप्ता और जवाहार के साथ उस घायल के हाथ से अंगुठियां निकाल रहा था... उसकी जेबें टटोल रहा था... उसके मोबाइल को स्वीच ऑफ करके अपने जेब में भर रहा था.... इंसानियत और इंसान की बात भी अगर एक तरफ कर दिया जाए...फिर भी एक सवाल तो उठता ही है.... लालच ने आंखों के नमक को भी सुखा दिया है क्या... कैसे सिपाही साहब वो अंगुठियां, मोबाइल, पैसे निकाल कर अपने घर पहुंच गए... कैसे अपनी मां, बेटी, और बहन की आंखों में आंखे डालकर बात कर पाए... कैसे अपनों के बीच बैठकर दो कोर अनाज उनके हलक से नीचे उतर गया.... उफफफ... किसी भी निर्दय का दिल दहल जाएगा.. किसी खून से लथपथ घायल शख्स को लूटने में खाकी वर्दी वाले निलकमल का हाथ तक नहीं कांपा.... मन तक नहीं दहला...