Mahoba : दुष्कर्म के बाद की गई पत्नी की हत्या, परिजनों ने प्रदर्शन कर सड़क पर लगाया जामPunjabkesari TV
2 days ago Mahoba : दुष्कर्म के बाद की गई पत्नी की हत्या, परिजनों ने प्रदर्शन कर सड़क पर लगाया जाम
#mahoba #mahobanews #upnews #uttarpradeshpolice #womandeathmahoba
महोबा शहर कोतवाली इलाके के मगरियापुरा मोहल्ले में एक महिला अपने कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत मिली.बताया जा रहा है, महिला की मौत से पहले, जब घर में कोई नहीं था...तब मोहल्ले के रहने वाले कमल भरभूजा और उसका भाई अश्वनी घर आए थे.वहीं, जब दोनों घर से निकल रहे थे तब महिला का बेटा घर पहुंच गया.उसने दोनों के हाथ में बैग देखा.इसके बाद वह अंदर गया तो उसकी मां मरी मिली.वहीं, मां की लाश के सामने मोबाइल भी पड़ा मिला, जिसे लेने अश्वनी दोबारा आया और महिला के बेटे से फोन छीन लिया. और, किसी को कुछ भी बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी.