Uttar Pradesh

महिला अधिकारी का वीडियो आया सामने, जांच के नाम पर रुपए मांगने का आरोपPunjabkesari TV

14 hours ago

शामली जिले में करीब 3 साल पहले अपनी पहली पोस्टिंग पाकर करियर की शुरुआत करने वाली औषधि निरीक्षक निधि पांडेय की ऐसी ही कुछ वीडियो सामने आई हैं। धमाकेदार ओर बेखौफ अंदाज में दुकानों का निरीक्षण करने वाली यह महिला अधिकारी वीडियो में अपने औहदे का रौब दिखाकर अपनी मर्जी से बगैर मानकों की दुकानों को चलवाने का दम भर रही हैं। वहीं रौबीले अंदाज में उनके द्वारा डिमांड भी की जाती है।