गजब:Chaudhary Mahendra Singh Tikait को पेश होने का दिया आदेश, 2011 में हो चुकी है मौतPunjabkesari TV
3 months ago गजब:Chaudhary Mahendra Singh Tikait को पेश होने का दिया आदेश, 2011 में हो चुकी है मौत
#mahendratikait #upnews #court #viralvideo
शामली के कांधला थाना क्षेत्र में जाम लगाने के मामले में भाकियू के संस्थापक अध्यक्ष स्वर्गीय चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मनीष चौहान समेत 10 आरोपियों के गैर जमानती वारंट जारी किए गए हैं। जबकि महेंद्र सिह टिकैत का निधन 13 साल पहले हो चुका है। अदालत में मृत्यु प्रमाण पत्र जमा नहीं होने के कारण उनके वारंट जारी कर दिए गए।