UP News: शिवालय में सजावट की तैयारी जोड़ो पर, महाशिवरात्रि का भक्जनों को है इंतजारPunjabkesari TV
7 hours ago ...त्रिवेणी धाम प्रयागराज में आखिरी स्नान के लिए महाकुंभ का इंतजार हो रहा है...एक ओक 13 जनवरी से शुरू हुई महाकुंभ मेला का अब से ठीक चार दिन बाद 26 फरवरी महाशिवरात्रि के मौके पर आखिरी स्नान के बाद समापन हो जाएगा... तो वहीं दूसरी ओर महाशिवरात्रि को लेकर दुनियाभर के शिव भक्तों को इस पावन दिन का इंतजार है...अलग-अलग मंदिरों और धामों की सजावट शुरू हो गई है....