हत्या,दुष्कर्म,छेड़खानी के मामले में पूर्व BJP नेता Rahi Masoom Raza को उम्रकैद,2 सिपाहियों कोभी सजाPunjabkesari TV
12 hours ago #maharajganj #upnews #bjp #rahi #masoomraja
उत्तर प्रदेश के महाराजगंज में हत्या, दुष्कर्म और छेड़खानी मामले में कोर्ट ने बीजेपी के पूर्व अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष राही मासूम रजा को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है... इसके साथ ही 2 लाख 5 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है... इसी मामले में शामिल सिपाही आबिद अली और एक अन्य सहयोगी गुड्डू सेवईवाला उर्फ मुमताज शाह को 4-4 साल कारावास की सजा सुनाई गई...