Uttar Pradesh

Fake websites बनाकर ठगी करता था दोनों आरोपी, 12 लाख की ठगी के बाद Police के हत्थे चढ़ा । MaharajganjPunjabkesari TV

2 months ago

#Fakewebsites #MahrajganjPolice #UPNews #CyberFraud #BreakingNews

यूपी पुलिस इन दिनों साइबर फ्रॉड करने वाले गैंग का लगातार खुलासा कर रही है...इसी कड़ी में महराजगंज पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है...पुलिस ने साइबर फ्रॉड के जरिए 12 लाख की धोखाधड़ी करने वाले एक शातिर गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है...इनके कब्जे से पश्चिम बंगाल के बैंक के पासबुक, चेक बुक, एटीएम कार्ड, पैन कार्ड, रेलवे टिकट और मोबाइल फोन बरामद हुए हैं...