Prayagraj Mahakumbh : बाबा ने थ्री-व्हीलर को बनाया वैनिटी, देखिए महंत ओम की अनोखी सवारीPunjabkesari TV
2 months ago #prayagrajmahakumbh #babauniqueride #mahakumbh2025 #uttarpradeshnews
महाकुंभ नगर में देश के कोने-कोने से आए साधु संतों का जमावड़ा लगने लगा है। इसी कड़ी में दिल्ली से आए एक महंत ने अपनी तीन पहिया वाहन में ही किचन, बेडरूम बना दिया है। सुनने में भले ही आप चौक जाए लेकिन यह हकीकत है। ड्राइविंग सीट के बगल में प्रेशर कुकर में दाल पका रहे महंत ओम बताते हैं कि वह दिल्ली से आए हैं, और पिछले तीन-चार दिनों से वह इसी तरह गाड़ी में ही खाना बनाते हैं. साथ ही गाड़ी में ही विश्राम भी करते हैं।