‘MLA से राज्यमंत्री क्या बने,बदमाशों को भेजने लगे’,महंत ने योगी सरकार के राज्यमंत्री को सुना दिया...Punjabkesari TV
3 hours ago भले ही उत्तरप्रदेश सरकार लगातार प्रदेश में जमीनों पर अवैध कब्जा करने वाले दबंगों पर एक्शन लेने का दावा करती हो...;लेकिन, फिर भी जमीनों पर कब्जे करने के मामले निरंतर सामने आ रहे है...इसी क्रम में यूपी के मेरठ से भी एक सनसनीखेज मामला सामने आया है...जहां, यूपी सरकार के राज्य मंत्री पर ही महंत शिवदास ने दबंगों को संरक्षण देते हुए तीर्थधाम की जमीन कब्जाने का आरोप लगाया है....यही नहीं महंत ने मामले को लेकर एसएसपी ऑफिस पहुंचकर न्याय की भी गुहार लगाई है...