Mahakumbh: प्रयागराज जंक्शन पर बना Mahakumbh Selfie Point, यात्रियों को कर रहा है आकर्षितPunjabkesari TV
2 days ago #kumbh2025 #mahakumbh #uptourism #prayagrajpolice #kumbhmela #kumbhnews #ayodhyanews #mahakumbhpolice #mahakumbhpreparation #kumbhssp #narendramodi #yogiadityanath #upnews #uppolice #up #upnews #cmyogi प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू होने जा रहे महाकुंभ 2025 की तैयारी पूरी हो चुकी है। सरकार के सभी विभाग इसकी सुरक्षा के लिए लगातार लगे हुए हैं। इसी कड़ी में रेलवे की ओर से प्रयागराज जंक्शन पर महाकुंभ सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है जो लोगों को खूब आकर्षित कर रहा है। संगम नगरी आने वाले यात्री यहां तस्वीर खींचकर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं।