Mahakumbh में रोजाना लाखों श्रद्धालुओं का पेट भर रही ISKCON की ये Mega Kitchen, देखकर रह जाएंगे दंगPunjabkesari TV
1 month ago Mahakumbh में रोजाना लाखों श्रद्धालुओं का पेट भर रही ISKCON की ये Mega Kitchen, देखकर रह जाएंगे दंग
#ISKCON #MegaKitchen #MahaKumbh #PrayagrajNews
प्रयागराज के महाकुंभ में रोजाना लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं और त्रिवेणी संगम में स्नान के रहे हैं...ऐसे में इन भक्तों के लिए भोजन की व्यवस्था भी अलग-अलग आश्रमों और संगठनों द्वारा की गई है...महाकुंभ में इस्कॉन का ये किचन लाखों श्रद्धालुओं का पेट भर रहा है..इस किचन को देखकर आप दंग रह जाएंगे।