Mahakumbh: संगम नगरी आए श्रद्धालु के लिए Center Of Attraction बन रहे ‘चाबी वाले बाबा’ और ‘छोटू बाबा’Punjabkesari TV
2 months ago पवित्र त्रिवेणी तट सज चुका है... आस्था के महासैलाब में डूबे श्रद्धालुओं का रंग देखते ही बन रहा है... संसार के सबसे बड़े सांस्कृतिक पर्व की शुरुआत हो चुकी है...इस सांस्कृतिक, सामाजिक और आध्यात्मिक समागम के अनोखे रंग में हर सनातनी अपने आपको रंगना चाहता है... साधु-संत, सन्यासी और श्रद्धालु संगम नगरी में डेरा डाल चुके हैं... इस दिव्य और भव्य महाकुंभ मेले के दौरान संगम में दुनियाभर से करीब 45 करोड़ श्रद्धालु डुबकी लगाएंगे...लोक आस्था के इस महासैलाब में देश की संस्कृति, पवित्रता के साथ-साथ सुंदर और स्वच्छ भारत की तस्वीर भी दिखेगी...