Mahakumbh में 7.5 करोड़ रुद्राक्ष से बना 12 दिव्य Jyotirlinga आकर्षण का केंद्र, उमड़ी भक्तों की भीड़Punjabkesari TV
3 hours ago Mahakumbh में 7.5 करोड़ रुद्राक्ष से बना 12 दिव्य Jyotirlinga आकर्षण का केंद्र, उमड़ी भक्तों की भीड़
#Mahakumbh2025 #Jyotirlinga #ViralNews #UPNews
संगम नगरी प्रयागराज में 11 हजार त्रिशूलों के बीच 7 करोड़ 51 लाख रुद्राक्ष मालाओं से बना 12 ज्योतिर्लिंग के महाकुंभ में करोड़ों श्रद्धालुओं के बीच आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है.. संगम में डूबकी लगाकर पूण्य कमाने पहुंचे भक्त घंटो लाइन में लगकर यहां दर्शन-पूजन कर रहे है...; महाकुंभ के सेक्टर 6 में बने इस धाम पर हर ज्योतिर्लिंग 11 फीट ऊंचा, 9 फीट चौड़ा और 7 फीट मोटा है।