Uttar Pradesh

Maha Kumbh 2025 को लेकर तैयारियां विशेष, पहली बार 'Bikers Group' मेला क्षेत्र में रहेगा तैनातPunjabkesari TV

2 days ago

#PrayagrajNews  #MahaKumbh2025   #MahakumbhNews  #UttarPradeshNews

लोग बेसब्री से महाकुंभ 2025 का इंतजार कर रहे हैं। जिसको लेकर उत्तर प्रदेश सरकार के साथ प्रदेश का परिवहन विभाग भी अभी से तैयारियों में जुट गया है। यही कारण है कि देश के सबसे बड़े धार्मिक मेले को लेकर अबकी बार श्रद्धालुओं को संगम नगरी तक लाने और वापस घर पहुंचाने के लिए रोडवेज विभाग सात हजार बसों के संचालन में जुट गया है। वहीं पहली बार रोडवेज का 'बाइकर्स ग्रुप' मेला क्षेत्र में रहेगा तैनात।