Maha kumbh में अनोखे बाबा…सिर पर उगाई फसल,5 साल से जौ-चना उगा रहे अमरजीत;पर्यावरण संरक्षण का दे रहे.Punjabkesari TV
2 days ago महाकुंभ के आयोजन से पहले ही मेला क्षेत्र में बाबाओ के अनेकों रंग देखने को मिल रहे हैं...इन दिनों सोनभद्र से अमरजीत उर्फ अनाज वाले बाबा सुर्खियां बटोर रहे हैं...आपको बता दें कि अनाज वाले बाबा पिछले 5 सालों से अपने सिर पर कई तरह के अनाज उगा रहे है...इसी वजह से इनका नाम अनाज वाले बाबा रख दिया गया...पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के साथ ही देश में शांति बनी रहने के लिए बाबा ने अपने सिर पर ही खेती कर डाली...अनाज वाले बाबा से खास बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि वह हठ योगी है...हठयोगी बनना आसान नहीं है विश्व शांति , विश्व कल्याण के साथ ही जिस तरीके से पेड़ों की कटाई हो रही है...उससे आहत होकर उहोंने यह संकल्प लिया है...बाबा बताते है जहां कहीं भी वह जाते हैं हरियाली का संदेश देते हैं और इन्होंने अपने सिर पर चना, गेहूं ,बाजरा फसलों को लगाया है....सिर पर फसल उगा रहे बाबा का कहना है कि वह मटर, धान ,गेहूं भी उगा चुके हैं...समय-समय पर वह सिर पर पानी डाल करके फसल को मजबूती देते हैं और जो भी श्रद्धालु उनके पास आता है वह चावल देकर उनको आशीर्वाद देते हैं...मेला क्षेत्र में आ रहे श्रद्धालु भी अनाज वाले बाबा को देख कर हैरान है कि आखिर कैसे कोई व्यक्ति अपने सिर पर फसल उगा सकता है...श्रद्धालु श्रेया शर्मा भी अनाज वाले बाबा के पास पहुंची तो वह उनको देखकर दंग रह गई...श्रेया ने कहा कि पहली बार अनाज वाले को अपनी आंखों के सामने देखा है...इससे पहले उनकी काफी रील वायरल हुई थी...ऐसे में इस तरह का संकल्प लेना आश्चर्यचकित जरूर करता है...