Uttar Pradesh

बलिया:रेलवे स्टेशन परिसर में शराबी महिलाओं के बीच जमकर मारपीट, video viralPunjabkesari TV

1 year ago

बलिया जिले में मॉडल रेलवे स्टेशन परिसर में शराबी महिलाओं के बीच दंगल का एक वीडियो सामने आया है...;यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है...;दरअसल शराबी महिलाओं के बीच दंगल का यह लाइव नजारा बलिया मॉडल रेलवे स्टेशन परिसर का है...;जहां हाथों में शराब का गिलास तो वहीं नसे में धुत महिलाओं एक-दूसरे के साथ जमकर मारपीट कर रही हैं...;.अन्य वीडियो में दिख रहा है कि महिला लोहे के रॉड में सर लड़ाती तो कहीं चीखती चिल्लाती नजर आईं... रेलवे प्रशासन और सैकड़ों यात्री बने तमाशबीन लोगों ने मारपीट की लाइव तस्वीरें कैमरे में कैद की है...जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है...