UP News: डुगडुगी बजाकर गैंगस्टर के घर नोटिस चस्पा, सरेंडर नहीं होने पर होगी कुर्कीPunjabkesari TV
6 hours ago #lucknownews #lucknowpolice #lucknowgangster #lucknowpolicenews #lucknowcrime #crimenews #adityanathyogi #cmup #upnews
उत्तर प्रदेश में अपराधियों पर पुलिस कहर बनकर टूट रही है। इसी कड़ी में लखनऊ पुलिस ने फरार चल रहे भगोड़े अरापियों को सरेंडर करने को कहा है। पुलिस ने इसके लिए बकायदा नोटिस चस्पा किया है। बता दें कि अगर आरोपी खुद को सरेंडर नहीं करता है को पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन लंगड़ा का शिकार बन सकता है।