UP,का कानून राज देखिए, बूंद- बूंद के लिए तड़पता रहा कैदी, Police का नहीं पसीजा दिल,lockup में हुई मौतPunjabkesari TV
1 month ago UP,का कानून राज देखिए, बूंद- बूंद के लिए तड़पता रहा कैदी, Police का नहीं पसीजा दिल,lockup में हुई मौत
#Lucknow #cctv #uppolice #latestnews
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चिनहट थाने में बंद मोहित पांडे की पुलिस हिरासत में मौत का मामला गरमा गया है. इसी बीच चिनहट थाने के लॉकअप का सीसीटीवी सामने आया है. जिसमें देखा जा सकता है कि मोहित पांडे के हाथ पैर ऐंठने लगे तो हवालात में ही बगल में बैठा युवक बिगड़ती तबीयत देख पीठ पर हाथ से सहला रहा है. वहीं, लॉकअप के गेट पर बैठे एक युवक ने पानी की बोतल दी, जबकि दूसरे ने पहरे पर खड़ी महिला कांस्टेबल को दी सूचना.