Lucknow में Lawyer के उकसाने पर महिला ने लगा ली थी आग, Audio हुआ viral..सुनिए वकील ने क्या कहा था ?Punjabkesari TV
4 months ago लखनऊ के विक्रमादित्य मार्ग पर जनेश्वर मिश्र ट्रस्ट के सामने उन्नाव की एक महिला ने सरेआम आत्मदाह का प्रयास किया था...अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है....जांच में सामने आया है कि महिला ने वकील के उकसाने पर आत्मदाह का प्रयास किया था..पुलिस को महिला के मोबाइल से एक ऑडियो मिला है...जिसमें आरोपी वकील उसे आत्मदाह करने की लिए उसा रहा है...बहरहाल अब इस मामले में आरोपी वकील को गिरफ्तार कर लिया गया है...