love jihad का मामला,मंदिर में हिंदू युवती के साथ पूजा करते पकड़ा गया मुस्लिम युवक,हुआ खुलासाPunjabkesari TV
2 months ago महोबा जिले के एक प्रसिद्ध देवी मंदिर में लव जिहाद का मामला सामने आया है...यहां पति पत्नी के रूप में
मुस्लिम युवक खुद को महेश बताकर एक युवती के साथ मंदिर में प्रवेश किया और देवी दर्शन के साथ पूजा कर रहा
था...तभी हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने युवक को पूजा करते देख तो वह घबरा गया और युवती को मंदिर में अकेला
छोड़कर भाग गया...युवती ने बताया कि वह बहलाकर उसे लाया था....शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने युवती का डॉक्टरी
परीक्षण कराने और आरोपी युवक के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है....दरअसल ये मामला महोबा मुख्यालय
के सुप्रसिद्ध देवी मन्दिर का है....यहां मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले से एक युवती पहुंची,...जहां उसकी मुलाकात महेश नाम
के युवक से हुई....युवती बीते दो दिनों से उसके साथ थी... युवती ने महेश को अपना जीवन साथी बनाकर अपनी मांग में
उसके नाम का सिन्दूर सजा रखा था....साड़ी और श्रृंगार करके दोनों देवी मां का आशीर्वाद लेने मंदिर में पूजा कर रहे
थे....तभी एक युवक ने मुस्लिम युवक को पहचान लिया....तो इसकी सूचना जब हिन्दू संगठनों को मिली तो सभी मंदिर
पहुंच गए...दर्शन के बाद जब महेश बना मुश्किल युवक नारियल तोड़ने जा रहा था तब उसे रोककर उसका नाम पूछा तो
वह घबरा गया और बाद में उसने अपना नाम आबिद बताया...जिसे सुनकर मंदिर में मौजूद पुजारी सहित सभी लोग दंग
रह गए कि मांग में सिन्दूर भरे हिन्दू युवती के साथ एक मुस्लिम युवक कैसे पूजन कर रहा था...इसी दौरान मौका पाते
ही आबिद युवती को मन्दिर में ही छोड़कर भाग गया...इस घटना से हिंदू संगठनों में भारी आक्रोश है...