RLD ने बदला पाला तो Congress ने LokDal लिया साथPunjabkesari TV
9 months ago देश मे लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल बज चुका है, बस घोषणा होनी बाकी है.. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि मार्च के दूसरे सप्ताह में निर्वाचन आयोग चुनाव की घोषणा कर आचार संहिता लागू कर सकता है.. लेकिन उससे पहले ही तमाम राजनीतिक दलों ने अपनी सियासी गोटियां फिट करने की शुरूआत कर दी है.. जहां एक और राष्ट्रीय लोकदल के मुखिया जयंत चौधरी इंडिया गठबंधन से किनारा कर चुके हैं और करीब-करीब भाजपा के साथ एनडीए मे जाने की उनकी बात बन चुकी है.. तो वहीं वाया कांग्रेस इंडिया के साथ आए पुराने लोक दल ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में फिर से ताल ठोक दी है.. इसे इंडिया गठबंधन के वेस्ट यूपी में जाट चेहरे की भरपाई करने के तौर पर भी देखा जा सकता है..