Hapur News:प्राइवेट अस्पताल में मरीज की दाल में छिपकली निकली, तीमारदारों ने किया हंगामाPunjabkesari TV
13 hours ago उत्तर प्रदेश के अस्पतालों से कुछ ऐसे मामले सामने आ जाते हैं...जो अस्पताल में बेहतर सुविधाओं पर सवाल उठाने लगते हैं....ताजा मामला हापुड़ जिले से सामने आया है...जहां एक निजी अस्पताल की कैंटीन में मरीज को दी गई दाल में छिपकली मिली है..जिसके बाद तीमारदारों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया...