Noida: अंदर मत जाओ सर, वो फायरिंग कर रहा है...ग्रेटर नोएडा में बदमाशों के साथ LIVE EncounterPunjabkesari TV
4 months ago Noida: अंदर मत जाओ सर, वो फायरिंग कर रहा है...ग्रेटर नोएडा में बदमाशों के साथ LIVE Encounter
#greaternoida #encounter #beta2 #uppolice
ग्रेटर नोएडा का बीटा-2 इलाका उस समय दहल गया जब अचानक गोलियां चलने लगीं...गोलियों की आवाज सुनकर लोग अपने घरों में दुबक गए...लेकिन ढेर सारे पुलिसकर्मियों को देख लोग समझ गए एक बदमाशों का एनकाउंटर हो रहा है... दरअसल दोपहर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई... इसमें एक बदमाश को पुलिस ने गोली लगने के बाद धर दबोचा था लेकिन इस दौरान दूसरा बदमाश फरार हो गया था...जिसका पीछा पुलिस टीम कर रही थी....इसके बाद दूसरे बदमाश से बीटा-2 में हुई मुठभेड़ का लाइव वीडियो सामने आया है...इसमें कॉम्बिंग के दौरान बदमाश एक घर में भागकर छिप गया था...जिसका पीछा करते हुए पुलिस भी घर में रेलिंग को फांदकर दाखिल हुई...पुलिस को देखते ही बदमाश ने फायरिंग शुरू कर दी...कई राउंड की फायरिंग के बाद पुलिस ने भी जवाबी करवाई करते हुए बदमाश को धर दबोचा....