बाराबंकी में तेंदुए का खौफ, लोग घरों में हुए कैद, सर्च में जुटा वन विभागPunjabkesari TV
3 months ago बहराइच-सीतापुर में भेड़ियों के आतंक से लोग अभी उबर भी नहीं पाए थे कि बहराइच से सटे बाराबंकी जिले में तेंदुए की दस्तक से लोग खौफ में आ गए हैं..गांव में तेंदुए के दिखने के बाद इस कदर लोगों में खौफ है कि लोग न को खेतों में जा रहे है और घरों से बाहर निकल रहे हैं....