Uttar Pradesh

Leopard के आने से इलाके में मचा हड़कंप,वन विभाग की टीम रेस्क्यू करने में जुटीPunjabkesari TV

2 months ago

मुजफ्फरनगर जिले में एक तेंदुए के परिवार की मूवमेंट से क्षेत्र में दहशत का माहौल है....जिसकी वजह से क्षेत्र के ग्रामीण खेत में काम करने के लिए भी झुंड में जाते हैं...तेंदुए के मूवमेंट की सूचना पर वन विभाग की टीम लगातार क्षेत्र में गश्त कर रही है...लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद भी वन विभाग की टीम को सफलता नहीं मिली....तेंदुए के परिवार के मूवमेंट की एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है...;.इस तेंदुए के परिवार में पांच सदस्य हैं...;.तेंदुए अपने परिवार के साथ सड़क पर चहलकदमी करते हुए नजर आया था...;.बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले गांव जाते समय एक व्यक्ति ने कार से तेंदुए के परिवार की तस्वीरें अपने मोबाइल में कैद कर ली थीं...;.