Uttar Pradesh

बिजनौर: ड्यूटी जा रहे होमगार्ड पर गुलदार ने किया हमला, परिजनों ने पीट कर मार डालाPunjabkesari TV

2 months ago

बिजनौर के नजीबाबाद थाना क्षेत्र में ड्यूटी पर जाते वक्त अपने घर के खेत के पीछे से जैसे ही होमगार्ड सुरेंद्र सिंह गुजर रहे थे....तभी उन पर गुलदार ने अचानक हमला कर दिया...सुरेंद्र सिंह ने अपना हाथ गुलदार के मुंह में दे दिया... होमगार्ड के परिजनों ने जैसे ही चिल्लाने की आवाज सुनी...वहां पर रखें कुछ कृषि यंत्रों के द्वारा गुलदार पर हमला बोल दिया और गुलदार को मौत के घाट उतार दिया....गंभीर घायल अवस्था में होमगार्ड सुरेंद्र सिंह को जिला अस्पताल बिजनौर लाया गया....जहां पर डॉक्टरों की ओर से उनका उपचार किया जा रहा है....अपने पिता को बचाने में बच्चे भी मामूली घायल हुए हैं....

NEXT VIDEOS