Indore: लड़की ने सड़क पर ब्रा पहन पर घूम-घूम कर बनाई रील और दिया चैलेंज, अब मांग रही है माफीPunjabkesari TV
3 months ago Indore: लड़की ने सड़क पर ब्रा पहन पर घूम-घूम कर बनाई रील और दिया चैलेंज, अब मांग रही है माफी
#indore #reel #girlreel
#viralvideo #indore #reel #girlreel
मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh ) के इंदौर (Indore ) में एक लड़की ने भीड़ के बीच ब्रा और शॉर्ट्स पहनकर वीडियो शूट कराया। उसके बाद उसने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया. उसका वीडियो वायरल होते ही पूरे प्रदेश में खलबली मच गई। लोगों से लेकर मंत्री और महिला संगठनों ने इस पर घोर आपत्ति ली। महिला संगठनों ने तो पुलिस कमिश्नर तक को आवेदन देकर लड़की के खिलाफ कार्रवाई करने की अपील की। यह वायरल वीडियो 23 सितंबर का बताया जा रहा है. इसमें दिख रहा है कि एक लड़की इंदौर में बीच बाजार अश्लील कपड़े पहनकर घूम रही है। उसके यूं घूमने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लड़की जहां-जहां से गुजरती है, वहां-वहां लोग नजरें झुकाए रास्ता बदल रहे हैं. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर डालने के बाद लड़की ने उस पर ‘पब्लिक रिएक्शन,’ लिखा. लोगों के रिएक्शन के बाद लड़की ने फिर एक वीडियो जारी किया. उसमें उसने कहा कि मुझे लोगों के रिएक्शन से कोई फर्क नहीं पड़ता है. आने वाले दिनों में भी ट्रेंड में बनी रहूंगी. 100 से 200 चैनलों में भी जाऊंगी. जिसे दिक्कत है वह मुझे बात कर सकता है.