भक्त और भगवान के प्रेम की गजब कहानी,Laddu Gopal से इतना प्यार कि School में कर दिया दाखिलाPunjabkesari TV
4 months ago हिंदू धर्म में बहुत से लोग लड्डू गोपाल की सेवा करते हैं....भगवान कृष्ण के इस बाल रूप की सेवा के अपने नियम हैं...बहुत से घरों में भगवान को परिवार का सदस्य मानकर एक बच्चे की तरह उनका लालन-पालन किया जाता है...भगवान के प्रति लोगों का इतना स्नेह होता है कि वे हर जगह अपने लड्डू गोपाल को लेकर जाते हैं....हमीरपुर में भी एक भक्त की लड्डू गोपाल के प्रति असीम भक्ति देखने को मिल रही है...जिसके बारे में सुनकर लोगों का मन प्रेम से भर जाता है...यह कहानी है हमीरपुर की गुड़िया की....